The New Business Goals Ideas Information for all business persons
हिंदी में आपके लिए सभी तरह के बिज़नेस से सम्बंधी बाते जो आपके बिज़नेस गोल्स पर फोकस रहेगी. इंटरनेट पर बिज़नेस सम्बंधी जानकारियाँ हर दिन 30000000 से 50000000 Google.com और Bing.com सर्च इंजन पर सर्च की जाती है. एक महत्वपूर्ण बात यह है कि पहले इंग्लिश भाषा में आपको इन सर्च इंजन पर बहुत सी जानकारी इंटरनेट पर मिल सकती है. मगर भारत वर्ष में गूगल के द्वारा हिंदी भाषा को जब से मान्यता मिली है, तब से इंटरनेट पर बिज़नेस सम्बंधी जानकारियाँ हिंदी में ज्यादा सर्च की जा रही है, और वो इस प्रकार है – Business Goals, Business Ideas, Business Goals Ideas Information, बिज़नेस सम्बंधी जानकारी, हिंदी में बिज़नेस की जानकारी, बिज़नेस से सम्बंधित टिप्स उपाय.
How to start business ? (अपने व्यापार को किस तरह से शुरू करे ?)
How to achieve business goals ? (अपने बिज़नेस गोल्स को कैसे प्राप्त करे ?)
How to solve my business problem ? (अपने बिज़नेस प्रॉब्लम को किस तरह से सुलझाना चाहिए ?)
How to attract my business client ? (कैसे अपने क्लाइंट्स को अपनी सर्विस के लिए आकर्षित करे ?)
Business Goals Ideas Information में इन सभी सवालों के सभी जवाब आपको यहाँ पर मिल जायेंगे. Goals का उद्देश्य आपके बिज़नेस की तरक्की के लिए बनाये जाते है. हम एक तरह से इसे बिज़नेस का मूल मन्त्र भी कह सकते है. क्यों की जब तक आप कोई लक्ष्य (Goals) निर्धारण नहीं करते तब तक आप किसी भी कार्य को करने में समर्थ नही रहते, और जब आप किसी लक्ष्य को ठान लेते है, तो आप उस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए दिन रात जुट जाते है. वैसे ही आप अलग – अलग तरह से अपनी प्लानिंग का एजेंडा तैयार करते है.
Business Goals को आप अपने बिज़नेस के एक पार्ट की नजर से देखे
किसी भी कंपनी में या व्यापार में प्रोडक्ट की शुरुआत या Business की शुरुआत आपको इनके लिए एक हिस्से की जरुरत पड़ती है आप चाहे इस हिस्से को Business Friend कहे या Business Goals कहे, मगर रहेगा तो आपके बिज़नेस का अभिन्न अंग ही. मगर इस पार्ट का महत्व कंपनी, किसी भी डिपार्टमेंट, या किसी व्यक्ति के लिए बड़ा महत्व रखता है.
हम एक तरह से इसे बिज़नेस का मूल मन्त्र (Key of Business) भी कह सकते है. क्यों की जब तक आप कोई लक्ष्य (Goals) निर्धारण नहीं करते तब तक आप किसी भी कार्य को करने में समर्थ नही रहते, और जब आप किसी लक्ष्य को ठान लेते है, तो आप उस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए दिन रात जुट जाते है. वैसे ही आप अलग – अलग तरह से अपनी प्लानिंग का एजेंडा तैयार करते है.
धैर्य का होना भी जरुरी है
जब भी आप बिज़नेस गोल्स (Business Goals) का निर्धारण करते है. आपको एक अहम चीज का ध्यान रखना जरुरी है. बिज़नेस गोल्स के साथ अपने धैर्य के बारे में ध्यान रखे. अगर आप आपका बिज़नेस स्टार्ट (Business Start) करते है और बिज़नेस के लिए गोल्स क्रिएट करते है तो उसे पूरा करने के लिए आपकी मेहनत के साथ आपके धैर्य को भी कंट्रोल और संयम (Control and Restraint) से आपको आपके गोल्स की तरफ बढ़ने पर ध्यान देना चाहिए.
धैर्य का होना आपके बिज़नेस के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. Patience importance for your business goals and ideas – Business Goals Ideas Information
आपको Business Goals Ideas Information में इसके महत्व को और यह इसलिए भी जरुरी है क्यों कि हर काम को करने में और होने में थोडा टाइम लगता है. उसके लिए हमें अपने संयम को पूरी तरह से सहेज के रखना होता है. अगर आप ऐसा करते है तो यही आपकी सफलता की कुंजी का काम करती है, और दुसरो को भी आपके इस प्रेरणा लगन और धैर्य से आगे बढ़ने में प्रोत्साहन मिलता है. इसलिए आपकी बिज़नेस डिक्शनरी में धैर्य शब्द को जोड़ना ना भूले.
सफलता का ध्यान रखे
अगर आप बिज़नेस goals में आपके लिए या अपनी कंपनी के लिए क्रिएट करते है. तो इस बात का ध्यान रखे की किस तरह से हमें अपने बिज़नेस की सफलता के लिए गोल्स का प्लान करना है. ऐसा करने से आपके आप अपने काम में फोकस के साथ – साथ आपके टाइम के अनुसार अपनी सफलता की और बढ़ते रहेंगे.
फोकस रहे
अपनी कम्पनी की ग्रो के लिए आप इस पॉइंट का खास तौर पर ध्यान रखे, “Focus” आपको इस शब्द को आपके दिमांग में हमेशा रखना होगा कि हम किस तरह से अपने Business Goals को पाने के लिए अपने काम पर ध्यान रखे. अपने काम पर लगातार Focus रहे. क्योकि हर बिजनेसमैन की सफलता का कारण उसके अपने बिज़नेस पर लगातार फोकस रहने पर है. यही चीज आप भी अपने दिमांग में रखकर अपनी सफलता की कुंजी में डाल सकते है.
दोस्त की तरह अपने आप को दूसरों के साथ जोड़े
अगर आप अपने Goals के साथ और सारी तैयारियों के साथ अपने काम को करने में लगे हुए है, तो एक बात का ध्यान रखे की अपने ऑफिस या आपके साथ जुड़े हर व्यक्ति को देखने के साथ – साथ आप उसके काम पर पूरा ध्यान रखते है. मगर आप ज्यादा तर उन लोगो पर ध्यान रखते है. जो अच्छा काम कर रहे हो, या जिनका रिपोर्ट आपके सामने 100% रहता हो.
अपने Employees को एक दोस्त की तरह Business के बारे में चर्चा करे – Business Goals Ideas Information
मगर उन लोगो का क्या जो आपके लिए और कंपनी के लिए भले ही अपना 100% नहीं दे पा रहे हो, मगर काम पूरा करते है, कभी जल्दी या तो कभी देर से, ऐसे में आपको उन सभी एम्प्लोयी के साथ कभी – कभी बॉस की तरह से नहीं बल्कि एक फ्रेंड की तरह व्यवहार करना चाहिए. इससे आपको ही फायदा है.
क्योंकि लगातार आपके काम करवाने से और आपके एक ही व्यवहार से व्यक्ति का दिमांग बस उस काम को करने के प्रेसर में एक समय तक काम करता है, मगर कुछ समय बात उसका दिमांग उसे बस यही सोचने पर मजबूर कर देता है कि बॉस तो बस हर बार ऐसा ही करते है.
इसलिए आप बीच – बीच में अपने एम्प्लोयी के साथ जाकर थोड़ी गपशप करे, उनके दिमांग को पढ़े, और वर्क से हटकर कुछ पूछे, और कुछ अलग – अलग क्रिएटिविटी अपने एम्प्लोयी के साथ करते रहे, इससे आपको ये फायदा है कि वो अपने काम पर पहले से ज्यादा ध्यान देंगे, उनमे अपने आप ही काम से सम्बंधी सुधार होगा, और बॉस के फ्रेंडली व्यवहार को देखते हुए वो प्रेसर में नहीं बल्कि फ्री माइंड से अपने काम पर Focus रहेंगे.
अपने नेतृत्व संचालन पर भी ध्यान रखे
आपके बिज़नेस गोल्स के लिए आपके नीचे काम कर रहे कर्मचारियों का कुशल नेतृत्व सभी तरह से करते आपको आना चाहिए. अगर आप अपना कुशल नेतृत्व से अपने काम पर ध्यान देते है तो आप आपके गोल्स के लिए सही दिशा में जा रहे है, मगर कई लोग अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए किसी एक चीज पर ही अटक जाते है. अपने नेतृत्व को भूल कर किसी एक काम पर ज्यादा ध्यान देने लगते है. अगर आप कोई भी काम कर रहे है, या आपकी कोई कंपनी है, तो उसके सभी काम जैसे, Product, Workar, Management, Marketing….Etc इन सभी बातो पर आपको अपने नेतृत्व का संचालन बराबर करना चाहिए. तभी आप अपने कुशल नेतृत्व से अपने गोल्स की प्राप्ति सही तरह से कर सकते है.
अपने ज्ञान पर भी ध्यान दे
एक सफल व्यक्ति के पीछे उसकी सफलता होती है. इसके साथ ही उसकी सफलता के पीछे उसकी कड़ी मेहनत होती है, कड़ी मेहनत के लिए उसके पीछे उसका ज्ञान और बुद्धि होती है. जीहाँ दोस्तों आप जो सोच रहे है वही यहाँ पर आपको बताया गया है. अगर आप ऊपर दी गई सभी विषयों पर काम कर चुके है.
और ऐसा कहे की आपकी पढ़ाई के बाद आप कोई बिज़नेस शुरू कर रहे है, तो उस बिज़नेस के बारे में आपको सही तरीके से, और पूरे तरीके से उस बिज़नेस के बारे में पूरा (Business Goals Ideas Information) ज्ञान होगा जरुरी है. अगर आप किसी भी बिज़नेस के बारे में पूरा ज्ञान नहीं लेंगे, उस बिज़नेस की छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी जानकारियों और बारीकियों को नहीं समझेंगे तब तक आप एक सफल बिजनेसमैन नहीं बन सकते.
आज का ज़माना टेक्नोलॉजी का जमाना है. और सभी लोग नयी तकनीक का इस्तेमाल करते रहे है चाहे वो किसी भी फील्ड से हो. मगर उसका इस्तेमाल किस तरह से किया जाए इसके लिए लोग धीरे – धीरे जागरूक होते जा रहे है. ऐसे ही आप भी अपने बिज़नेस लाइफ में अपने ज्ञान की गंगा को बढ़ाते रहे. आप अपने ऑफिस या दफ्तर कही से भी ज्ञान प्राप्त कर सकते है. आज का जमाना इन्टरनेट का है.इन्टरनेट पर आपको किसी भी चीज विषय के बारे में कुछ भी सर्च करना है वो आपको सब कुछ इन्टरनेट के बेस्ट सर्च इंजन Google.com, Bing.com, Yahoo.com इन सभी सर्च इंजन पर मिल जाएगी. क्योकि इन्टरनेट पर ये सर्च इंजन इतने प्रचलित है कि इसके अलावा आपको कोई भी सर्च इंजन इनके सभी के मुकाबले नहीं है. आप इनका इस्तेमाल करे. और अधिक से अधिक नई – नई जानकारी अपने लिए और अपने बिज़नेस के लिए जोड़ते रहे.
आज के इस दौर में हर जगह, हर फील्ड में बहुत प्रतिस्पर्धा है. पैसा कमाने के लिए सभी बिजनेसमैन कुछ न कुछ हर हफ्ते, हर महीने कुछ न कुछ लौंच करते रहते है. इस प्रतिस्पर्धा में आपको बने रहने के लिए इन्टरनेट से अपने ज्ञान कौष के माध्यम से अपने लक्ष्य (Goals) और सफलता के लिए प्रयास करते रहे. बिज़नेस के लिए ज्ञान ही आपका एक प्रमुख हथियार होता है. इसी ज्ञान रूपी हथियार को अर्जित कर आप इसे पैना करते रहे, ताकि आपकी सफलता के बीच में कोई रुकावट आ आये.
दूसरो के आईडिया पर भी ध्यान दे
अपने Ideas के साथ ही दूसरो के Business Ideas पर भी ध्यान दे – Business Goals Ideas Information
अपने ऑफिस में आपकी सोच सबसे ऊपर होती है. आपकी सोच के आगे सभी हामी भरते है. मगर आपके एम्प्लोयी भी आपसे अच्छे आईडिया आपको आपके बिज़नेस के लिए दे सकते है. इसलिए आप आपके मैनेजमेंट, मार्केटिंग के एम्प्लोयी को उनके विचार व्यक्त करने की पूरी स्वतंत्रता प्रदान करनी चाहिए.
Business Goals को पूरा करने के लिए अपने आलस्य पर काबू रखे.
क्या अच्छी खासी पूंजी पूरे संसाधन, बढ़िया आइडिया और अच्छा श्रमबल होने के बावजूद बिज़नेस विफल या पूरा नहीं होता? यदि आपकी निर्णय क्षमता में आलस्य करने का घुन लग जाता है तो आप चाहकर भी आगे नहीं बढ़ सकते. बिज़नेस के विफल होने की वजहों को अक्सर पूंजी, संसाधन आइडिया और अच्छे श्रमबल के आभाव के रूप में देखा जाता है. लेकिन इन सबके होने के बाबजूद अगर आप अच्छे मौकों को सही समय पर अपनाने और सही समय पर निर्णय लेने से चुकते है. तो भी आपकी विफलता तय ही है. ऐसे बहुत से लोग है. जिनमे बिज़नेस के निर्णयों में आलस्य करने की आदत होती है. उनकी यह आदत बिज़नेस में एक धून की तरह लग जाती है और सफलता से दूर कर देती है.
आलस्य से उभरने के लिए आपके लिए कुछ उपाय (Business Goals Ideas Information 5 Points)
पहला – आप देरी क्यों करते है? इस बारे में सोंचे
बिज़नेस में जिस भी निर्णय को लेने से आप चूक रहे है, उस पर थौड़ा विचार कीजिये. यह सोचिये कि आप किस वजह से इसपर आगे बढ़ने से बच रहे है? आप देख सकते है कि इस निर्णय के विफल होने का आपको डर है. इसलिए आप इस पर कदम उठाने से डर रहे है. इस स्थिति में आप सोचिये कि यदि निर्णय नहीं लिया जाता है तो क्या विकल्प है.
दूसरा – रिस्क की तैयारी
अपनी चिंता का विश्लेषण करने पर चूकी आप पता लगा चुके है कि आप आलस्य क्यों कर रहे है, तो आपका अगला कदम उस चिंता को दूर करने का होना चाहिए. जिस विफलता से आप डर रहे है, उसके लिए जिम्मेदार हो सकने वाले कारकों को पहचाने. अब इन कारको को दूर करने के प्रयास करे. अपना ध्यान रिस्क मैनेजमेंट पर लगाये. यदि विफल हो भी गए तो इससे ज्यादा नुकसान नहीं होगा.
तीसरा – घबराहट को दूर करे, और अपने काम को छोटे – छोटे भाग में बाट कर करे.
कई बार हम इसलिए भी काम को टालटे रहते है. क्योकि वह बहुत बड़ा होता है और उसमे बहुत समय लग्न होता है. इस स्थिति को हटाने का सबसे अच्छा उपाय है कि आप बड़े प्रोजेक्ट को कसी हिस्सों में बाँट कर उसे पूरा करे. इससे आपका ध्यान एक समय में पूरे प्रोजेक्ट पर होने के बजाय किसी एक हिस्से पर होगा. तब आपको बोझ भी महसूस नही होगा.
चौथा – समय को ध्यान में रखते हुए अपने काम को पूरा करे.
आलस्य करने में इंसान इसलिए सफल हो जाता है क्योकि उसके पास कोई तय समय सीमा नहीं होती. आलस्य की आदत को टालने के लिए सबसे पहले अपने लिए समयसीमा तय करना सीखिए. हर काम की समय सीमा एक ही न हो. प्रोजेक्ट को छोटे-छोटे हिस्सों में बांटकर हर हिस्से के लिए अलग टाइम लिमिट रखे. इससे काम करने में मजा भी आएगा और आप टालेंगे भी नहीं.
पाँचवा – कठिन काम को करने के लिए पहले से तैयार रहे
उन कामों में हाथ डालने से अक्सर लोग बचते है, जिनके बारे में उनकी ज्यादा तैयारी नहीं होती. ऐसी स्थिति से बचने के लिए अच्छा होगा कि जो भी प्रोजेक्ट आने वाला है, आप उसके बारे में पहले से थौड़ा होमवर्क करना शुरू कर दे. आप शौकिया तौर पर थोडा – थोडा पढने से ही प्रोजेक्ट हाथ में आने पर आपको बहुत मदद मिल जायेगी. इसे जरुर आजमाए.
एम्प्लोयी के लिए ट्रेनिंग व्यवस्था रखे
आपके बिज़नेस गोल्स को पूरा करने के लिए आप आपके ऑफिस में सभी एम्प्लोयी को प्रोडक्ट से जुडी तैयारियों के लिए ट्रेनिंग क्रोस को करवा सकते है. आप प्रोडक्ट से जुड़ी सभी जानकारियों, प्रोडक्ट की विशेषता के बारे में उन्हें अच्छे से तैयार करे. जिससे आपके एम्प्लोयी सभी क्लाइंट्स को अच्छे से कन्वेंस कर सके. ये भी आपके बिज़नेस गोल्स के लिए बहुत ही फाईदेमंद साबित होगा.
अपने प्रतियोगियों (Competitors) को कम ना समझे – Business Goals Ideas Information
बिज़नेस में कभी भी अपने Competitors को कम ना समझे. आप अपने Competitors की गतिविधियों पर भी ध्यान दे ताकि आप अपने बिज़नेस से रिलेटेड आपके सामने वाले Competitors की चुनोतियों के लिए पहले से ही तैयार हो सकते है.
0 Comments